Current Affairs
👉 नई दिल्ली में ‘साइंस पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।
👉‘सुमित नागल’ मोंटे कार्लो मास्टर्स में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
👉 नेपाल देश की सेना ‘माउंट एवरेस्ट’ से कचरा इकट्ठा करने के लिए अभियान चलाएगी।
👉 भारतीय मूल की न्यूरोलॉजिस्ट ‘डॉ. अश्विनी केशवन’को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है।
👉 इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटीद्वारा सिंगापुर में स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम का आयोजन किया जाएगा।
👉 ‘मनोज पांडा’ 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य बने हैं।
👉 जिम्बाब्वे ने ‘ZiG’ नामक एक नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा शुरू की है।
👉 भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने ‘सुविधा पोर्टल ऐप’लॉन्च की है।
👉हर वर्ष 10 अप्रैल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस‘ मनाया जाता है।
👉 नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने ‘बालिका सशक्तिकरण मिशन’ के नए संस्करण का शुभारंभ किया है।
👉 भारतीय सेना को रूस देश से ‘इग्ला-एस (Igla-S) मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ मिला है।
👉 भारत में हर वर्ष 9 अप्रैल को ‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस‘ (CRPF Valour Day) मनाया जाता है।
👉 भारत ने ‘रवांडा नरसंहार’ (Rwanda Genocide) की 30वीं बरसी पर कुतुब मीनार को ‘रवांडा’ देश के झंडे से रोशन किया है।
👉 भारत और ‘पेरू’ के बीच व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की बातचीत शुरू हुई है।
👉जापान, अमरीका, फ़िलीपींस और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर में अपना पहला ‘संयुक्त समुद्री अभ्यास’किया है।
👉 महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे मिरज में बनाए जाने वाले ‘सितार’ और ‘तानपुरा’ को GI टैग प्रदान किया गया है।
👉 प्रसिद्ध लेखक सैम पित्रोदा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन किया गया है।
👉 भारतीय मूल की न्यूरोलॉजिस्ट ‘डॉ. अश्विनी केशवन’को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है।
👉‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग’ ने आई-लीग प्रतियोगिता 2023-24 का खिताब जीता है।
👉 तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल के ‘जलीय केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है।
👉बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमैटोग्राफर ‘गंगू रामसे’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।